Delhi Metro की 3 New lines Christmas पर हो जाएंगी Start | वनइंडिया हिंदी

2018-12-13 373

Metro Corridors, which have a combined distance of 50 kilometers, will end this month, ie, ending December. Most of these corridors are waiting on the Pink line from Lajpat Nagar to Mayur Vihar Pocket-1 section. Apart from this, the other two corridors, which are expected to open by the end of this month, are 9.4 kilometers of stretch of new bus stop from Dilshad Garden and Section 29.7 of Aqua line which will connect Noida and Greater Noida.

#DelhiMetro #Metro #NewMetro

इस महीने यानी दिसंबर खत्म होते-होते तीन नए मेट्रो कॉरिडोर खुल सकते हैं, जिनकी कम्बाइन्ड दूरी 50 किलोमीटर है। इन कॉरिडोरों में सबसे ज्यादा इंतजार पिंक लाइन पर लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 सेक्शन का किया जा रहा है। इसके अलावा जिन अन्य दो कॉरिडोरों के इस महीने के अंत तक खुलने की पूरी उम्मीद है, वे हैं- दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा का 9.4 कलोमीटर का स्ट्रेच और 29.7 का ऐक्वा लाइन का सेक्शन जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा।